DM ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक

राजपथ. हाथरस। जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैं। उन्होने जोर देकर कहा कि जनपद के निर्माण कार्य, जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा किया जायेे। उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा के दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकरण के लिये नामित जांच अधिकारी 03 दिन में जाचं पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में प्रति शपथ पत्र दाखिल करना सुनिश्चित करे अन्यथा अवमानना की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण सामुहिक विवाह योजना के लिये सभी तैयारिया प्रारम्भ कर दी जाये। इसके लिये सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी कम से कम 20 शादिया तथा खण्ड विकास अधिकारी कम से कम 40 शादियां कराया जाना सुनिश्चित करेगे। जिसके लिये रजिस्टेªेशन की प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ कर दी जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों से आगामी 15 जून तक लाभार्थियों की सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराने को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर से जनपद के सभी सरकारी चिकित्सको की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सरकारी डाक्टर निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा मे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि आशाओं का भुगतान पूर्ण रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से डाक्टर की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आशा का भुगतान, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिला पंचायात राज अधिकारी से खराब पड़े हैण्डपम्प के 01 सप्ताह में रिबोर कराने के निर्देश दियें।
उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण, आधार फिडिंग तथा आधार सिडिंग के बारे में जानकारी ली तथा राशन की खाली पड़ी दुकानो का आवांटन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दुकानो का आवांटन करते समय वीडियों रिकार्डिग अवश्य कर लें। जिला कृषि अधिकारी से खाद तथा बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने बताया कि जनपद में खाद तथा बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उपनिदेशक कृषि से किसानों के लिए संचालित की जा रही पारदर्शी किसान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, वर्मी कम्पोस्ट तथा खाद्य की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, आदि की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, उप निदेशक कृषि एच0 एन0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, जिला अर्थ एवं साख्यिकी अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जिला द्विव्याग जन एवं सश्क्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, सहित खण्ड विकास अधिकारी, पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।